CrimeNational

पिछले 35 सालों से धर्मान्तरण कराने में सक्रिय था अब्दुल रहमान

Share

आगरा। आगरा धर्मांतरण मामले में पुलिस पूछताछ में अब्दुल रहमान ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। आरोपी अब्दुल रहमान ने कहा कि वो स्लीपर सेल की तरह छिपकर धर्मांतरण कराता था । कम उम्र के लड़के और लड़की को ही वह निशाना बनाता था। उनके पीछे अपने मुस्लिम लड़के और लड़की को लगाता था जो उनका ब्रेनवाश करते थे। इस्लाम धर्म को बढ़ाने के लिए अब्दुल पिछले 35 साल से धर्मांतरण कर रहा था। अब्दुल रहमान ने कई खुलासा किया कि वह सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपना शिकार बनाता था। वह चैनल के जरिए वह हिंदुओं के दिल में हिंदू धर्म के खिलाफ नफरत पैदा करता था।
उसने बताया कि जब लड़के और लड़की बालिग हो जाते थे तब वह उनको लालच देकर मस्जिद में कलमा पढ़वाकर निकाह करवा देता था । वो भी कन्वर्टेड मुस्लिम से होता था और उसके बाद उनका धर्मांतरण करवा दिया जाता था।
आरोपी नेबताया कि इस सिंडीकेट में उसके साथ पूरी टीम काम करती थी। ब्रेनवाश के लिए मौलाना कलीम सिद्दीकी की किताबों को पढ़ाता था। पुलिस आरोपी के घर से बरामद किताबों और इलेक्ट्रॉनिक सबूतों की जांच कर रही है।
यूपी पुलिस ने धर्मांतरण केस के सिलसिले में अब्दुल रहमान कुरैशी को गिरफ्तार किया है। वह 11 आरोपियों में से एक है। वह 12वीं फेल है और यूट्यूब पर द सुन्नाह नाम से चैनल चलाया है। वह धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलता है और इंग्लिश में अपने वीडियो अपलोड करता है। उसके यूट्यूब पर 1.69 लाख सब्सकाइबर्स है और 1500 से ज्यादा वीडियो अपलोड किए गए हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button