Chhattisgarh

फ्लाई ओवर से गिरने के बाद जिंदा बचा, हेलमेट ने बचाई जान

Share

रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के दो पहिया वाहन के लिए हेलमेट अनिवार्य किए जाने और सरकार के इस आदेश पर जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला द्वारा चलाए जा रहे जागरुकता अभियान एवं सख्ती के‌ कारण आज एक व्यक्ति भिलाई पावर हाउस स्थित आम्बेडकर चौक के ऊपर के फ्लाई ओवर से गिरने के बावजूद हेलमेट पहने होने के कारण उसकी जान बच गई।

प्रत्यक्षदर्शी भारतीय जनता पार्टी के पुर्व जिला उपाध्यक्ष अमर सोनकर ने बताया कि आज लगभग 6 बजे अचानक एक व्यक्ति भिलाई पावर हाउस स्थित आम्बेडकर चौक के ऊपर बने फ्लाईओवर से नीचे गिर गया। उस व्यक्ति की किस्मत अच्छी थी कि वह सीधे नीचे न गिरकर पास स्थित बिजली के खंबे पर लगे बिजली के केबल से फंस कर गिरा। जिससे उसके गिरने की गति कम हो गई। हेलमेट पहने होने के कारण जमीन पर सर के बल गिरने के बावजूद उसका सिर पुर्णतः सुरक्षित रहा। जिसके कारण उस व्यक्ति की जान बच गई।

जिस स्थान से वह व्यक्ति गिरा। उस स्थान पर लगे राड को चोरों द्वारा काट कर ले जाया जा चुका है। चोरो द्वारा इस फ्लाईओवर के राड को लंबे समय से चोरी किया जाता रहा है। जिसके कारण कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती थी। इस स्थिति को देखते हुए नगर निगम भिलाई द्वारा लगभग चार करोड़ रुपये की लागत से अभी फ्लाईओवर का संधारण कार्य किया गया है। पुर्व में जिन चोरों ने इस फ्लाईओवर के राड को चोरी कर चुके हैं, अब वे फिर से फ्लाईओवर के राड चोरी करने के लिए सक्रिय हो गए हैं।

अतः ऐसी स्थिति में भिलाई भारतीय जनता पार्टी जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला से निवेदन करता है कि इस सम्बन्ध में उचित कार्यवाही करे ताकि भविष्य में होने वाली इस प्रकार की दुखद घटना को रोका जा सकें।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button