ChhattisgarhMiscellaneous

रात को अँधेरे में सोते समय बच्चे को सांप ने डसा मौत

Share

गरियाबंद। कसनेरा गांव में रात को सोते समय करैत सांप के डसने से मासूम की मौत हो गई। बच्चे के तड़पने पर परिजनों को घटना की जानकारी हुई। उसे लेकर तत्काल अस्पताल पहुंचे जहाँ डॉक्टरों ने जाँच कर कर उसे मृत घोषित कर दिया। घटना छुरा थाना क्षेत्र के कनेसर गांव की है। मासूम अपने परिवार के साथ रात के वक्त बिस्तर पर सोया था। इस दौरा बिजली गुल थी। इसी दौरान करैत सांप ने बिस्तर पर चढ़कर बच्चे को डस लिया। इसके बाद बच्चा तड़पने लगा। तब बच्चे के परिजनों ने बिस्तर पर सांप को देखा। आनन-फानन में उसे छुरा अस्पताल में लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने मासूम लियांस ध्रुव को मृत घोषित कर दिया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button