National

सिख टिप्पणी मामले में राहुल गांधी की बढ़ी मुश्किलें, एफआईआर दर्ज

Share

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। अमेरिका में तीन दिवसीय दौरे पर गए राहुल गांधी ने सिख समाज पर टिप्पणी की थी, जिसको लेकर सिख समाज ने राहुल गांधी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। तो दूसरी तरफ भाजपा हमलावर है।

सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में राहुल गांधी के खिलाफ दिल्ली, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में शिकायत दर्ज करवाई गईं है। राजधानी रायपुर में भाजपा नेता अमरजीत छावड़ा ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 299 और 302 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।

वहीं दिल्ली में भाजपा सिख प्रकोष्ठ के संयोजक चरणजीत सिंह लवली ने तिलकनगर थाने में शिकायती पत्र दिया। उनकते आरक्षण खत्म करने को लेकर दिए गए बयानों के विरुद्ध और सिख समुदाय के खिलाफ अपमान करने को लेकर शिकायत दर्ज करवाई गई है। अनुसूचित जनजाति मोर्चा के संयोजक सीएल मीणा ने संसद मार्ग थाने में और अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल गिहारा ने पंजाबी बाग थाने में शिकायत की है।

वहीं मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले को लेकर प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह औऱ सह प्रभारी सतीश उपाध्याय ने भोपाल के क्राइम ब्रांच थाना एमपी नगर में एफआईआर दर्ज करवाई।

दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि सिखों समाज के साथ अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग में राहुल गांधी के खिलाफ रोष है। रायपुर में दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में प्रदेश भाजपा प्रवक्ता अमरजीत सिंह छाबड़ा ने कहा कि राहुल गांधी ने यह टिप्पणी की है कि क्या सिखों को भारत में पगड़ी या कड़ा पहनने और गुरुद्वारा जाने की अनुमति होगी।

छाबड़ा ने शिकायत में कहा कि गांधी के बयान से भारत में सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। उन्होंने दावा किया कि “पूरी दुनिया में और यहां तक कि भारत में भी सिख समुदाय को पगड़ी, कड़ा पहनने और गुरुद्वारा जाने से मना नहीं किया गया है।

यहां तक कि प्रधानमंत्री भी पगड़ी पहनकर गुरुद्वारा जाते हैं। गांधी के बयान का उद्देश्य शांतिप्रिय सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाना है, जिससे समाज के अन्य धर्मों के साथ भेदभाव और दुश्मनी पैदा हो सकती है।”

दुर्ग कोतवाली थाने में मामला भाजपा की दुर्ग जिला इकाई के अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने दर्ज कराया है। भाजपा नेताओं ने दुर्ग, सरगुजा और कुछ अन्य जिलों के अन्य थानों में भी इसी मुद्दे पर शिकायत दर्ज कराई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button