National

हल्द्वानी की आग बरेली पहुंची, तौकीर रजा की ‘जेल भरो’ की धमकी के बाद तनाव का माहौल

Share

हल्द्वानी की आग उत्तर प्रदेश के बरेली तक पहुंच गई है. यहां मौलाना तौकीर रजा के जेल भरो आंदोलन को लेकर शुक्रवार शहर में तनाव दिखाई दिया और बड़ी संख्या में एक पक्ष के लोग सड़क पर उतर आए. इसके बाद पुलिस प्रशासन ने शहर की सुरक्षा बढ़ा दी है. तो वहीं पथराव वाले इलाके और शहर के प्रमुख चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. फिलहाल सुबह शहर में शांति का माहौल दिखाई दे रहा है. किसी तरह की कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं है. वहीं, इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकियां दर्ज कराई गई हैं.

मौलाना तौकीर रजा खान ने दी जेल भरो की धमकी, हजारों समर्थक उतरे सड़क पर
शुक्रवार को इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान के हजारों समर्थक सड़क पर उतरे और इसके बाद मारपीट और पथराव की घटनाएं देखने को मिलीं. तौकीर रजा के समर्थक इस्लामिया कॉलेज के मैदान के पास जुटे और नारेबाजी करने लगे. दरअसल, तौकीर रजा की ओर से सरकार की कथित मुस्लिम विरोधी नीतियों के खिलाफ जेल भरो का गुरुवार को उस वक्त आया जब हल्द्वानी में हिंसा भड़की. बता दें कि शुक्रवार को नमाज के बाद बरेली में भी हिंसा भड़काने की कोशिश की गई.

खबर सामने आई है कि, मौलाना घर से बाहर निकले और अपने समर्थकों के पास सड़क पर जाने की कोशिश की, लेकिन प्रशासन ने उन्हें रोक दिया. आईजी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि,, तौकीर रजा ने सरकार की नीतियों के खिलाफ अरेस्टिंग की बात कही थी. उन्हें रोकते हुए शांतिपूर्वक घर लौटने के लिए बोला गया था. तो दूसरी ओर डीएम रविंद्र कुमार ने कहा कि शरारती तत्वों पर प्रशासन नजर रख रहा है. पथराव की घटना हुई है. कोई भी अब उपद्रव फैलाने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button