Madhya PradeshUncategorized

हरसिद्धि मंदिर के सामने महिला से मारपीट, तीन आरोपी गिरफ्तार

Share

उज्जैन के शक्तिपीठ हरसिद्धि मंदिर के सामने फूल प्रसाद की दुकान को लेकर विवाद बढ़ गया है। राधा प्रजापति नामक महिला ने अपनी दुकान के सामने कुछ दबंगों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण की शिकायत नगर निगम में की, जिसके बाद नगर निगम की टीम ने तुरंत अतिक्रमण हटाया। इससे नाराज होकर अतिक्रमण करने वाले दबंगों ने महिला पर मारपीट शुरू कर दी। घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें महिला के साथ मारपीट और उसका गला दबाए जाने की स्पष्ट झलक दिखाई देती है। इस मामले में थाना महाकाल पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पीड़ित महिला का मेडिकल कराया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button