ChhattisgarhEntertainmentRegion

मोहित ने अपने तीन फिल्मों के साथ एन माही फिल्म्स प्रोडक्शन से बाहर किया हेमा शुक्ला को

Share


रायपुर। एन माही फिल्म्स प्रोडक्शन के निर्माता मोहित साहू ने अपनी अपकमिंग फिल्म रामा, मोर जोड़ीदार 3 और कोया से गुईंया से नाम पहचान बनाने वाली ब्यूटी क्वीन हेमा शुक्ला को बाहर करने के साथ ही वे अपनी किसी भी फिल्म नहीं लेने का निर्णय लेते हुए उन पर बैन लगा दिया है। उन्हें बाहर करने के पीछे का कारण मोहित ने नहीं बताया है। इसके साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ के डायरेक्टरों को भी उन्हें अगर अपनी फिल्म में साइन करना है तो वे उनसे एक बार सलाह जरुर ले लें।
सोशल मीडिया साइट वाट्सअप के अपने एन माही मीडिया ग्रुप पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मै मोहित साहू एन माही फिल्म्स प्रोडक्शन घोषणा करता हु कि छत्तीसगढ़ के फि़ल्म गुईंया से नाम पहचान बनाने वाली ब्यूटी क्वीन हेमा शुक्ला जी को मेरे प्रोडक्शन के 3 बड़े फि़ल्म करने वाली थीं। जैसे रामा दिलेश साहू के साथ, मोर जोड़ीदार 3 अमलेश नागेश और दिलेश साहू और कोया अमलेश नागेश के साथ ये तीनों फि़ल्म से अलग करता हु और एन माही फिल्म्स प्रोडक्शन में सदैव के लिए बैन करता हू। साथ ही साथ सभी फि़ल्म मेकर और डायरेक्टर को ये कहना चाहता हु आप सभी का मन हेमा शुक्ला जी को लेकर के काम करने का हैं तो आप सभी उनसे एक बार सलाह जरुर ले सकते हैं।
हेमा शुक्ला बहुत अच्छी कलाकार है जहा भी काम करे अच्छे करे और भी अच्छे नाम बनाए और अपने परिवार वालों का नाम ऊंचे करे। मै और मेरा प्रोडक्शन हाउस हेमा शुक्ला का धन्यवाद और आभार करता है कि मेरे प्रोडक्शन को आगे ले जाने में भी हेमा का भी सहयोग रहा, जिन्होंने गुईंया जैसे ब्लॉक बस्टर फि़ल्म दिए। हेमा शुक्ला बहुत ही मेहनती एक्ट्रेस है, आप सभी बड़े डायरेक्टर प्रोड्यूसर बड़े कलाकार हेमा शुक्ला को अपने फि़ल्म एल्बम मे काम करने का मौका जरुर दे। धन्यवाद आभार प्रणाम.. हेमा शुक्ला को।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button