ChhattisgarhRegion

651 धर्मान्तरित परिवारों की पुन: सनातन धर्म में घर वापसी

Share


सक्ती। विगत दिनों सर्व सनातन हिन्दू समाज के तत्वाधान में विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें अखिल भारतीय घर वापसी प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने पांव पखारकर 651 धर्मान्तरित परिवारों की पुन: सनातन धर्म में घर वापसी करायी।
इस विराट हिन्दू समागम में जामड़ी पाटेश्वर धाम के संत रामबालक दास,साध्वी प्रज्ञा, मटकू द्वीप के संत राम रूप दास ,अजय उपाध्याय, विविध संत समाज के प्रमुख, धर्म जागरण के पूर्व अखिल भारतीय सह प्रमुख राजेंद्र जी, धर्म जागरण प्रांत प्रमुख राज कुमार चंद्रा ,बस्तर सांसद महेश कश्यप,जांजगीर चाम्पा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े, सक्ती महाराज धर्मेंद्र सिंह , धर्मसेना के सुरेंद्र बहादुर सिंह,शौर्य प्रताप सिंह जूदेव का विशेष सहयोग एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. विभिन्न समाज के प्रमुख एवं हजारों की संख्या में धर्म प्रेमी भी उपस्थित रहे।
अपने उद्बोधन में प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि सनातन संस्कृति को छद्म हिन्दुओं से सबसे बड़ा खतरा हैं। यह गुप्त ईसाइयत (क्रिप्टो क्रिस्चिनीटी ) हमारे हिन्दू समाज में रहकर छल पूर्वक धर्म परिवर्तन को बढ़ावा देते हैं और स्लीपर सेल्स की तरह कार्य करते हैं।इनका पर्दाफाश करना अति आवश्यक है। जूदेव ने धर्म सेना के सक्ति जिला अध्यक्ष श्याम चौहान को सम्मानित किया. चौहान को पैसा देकर धर्म परिवर्तन के लिए मिशनरी माफिया द्वारा प्रयास किया गया पर वें सनातनी बने रहें. बस्तर के खेम नेताम को भी सम्मानित किया गया,उन्होने मिशनरी माफिया के विरुद्ध संघर्ष किया और वे 6 महीने जेल में रहें. दोनों सनातनी योद्धाओं का मंच पर अभिनन्दन किया गया। यह कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती अंजू गभेल, श्याम कुमार चौहान, रूपेंद्र गभेल एवं धर्म सेना की टीम के अथक प्रयास से सफल हुआ।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button