InternationalPolitics

जेलेंस्की से ट्रम्प ने की बात,किया स्पीकर ऑन

Share

राष्ट्रपति चुने जाने के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने जब डोनाल्ड ट्रंप को फोन किया था तो उस दौरान उनके साथ एलन मस्क भी बैठे थे। लिहाजा जेलेंस्की से बात करने के दौरान ट्रंप ने बाद में फोन को ऑन स्पीकर कर दिया और एलन मस्क से भी उनकी बात कराई। जेलेंस्की ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्र्ंप से क्या-क्या बात की इस पर स्पष्टता नहीं है। बड़े चैनल और स्थानीय अखबारो के मुताबिक़ जेलेंस्की ने मस्क से बात की जिन्होंने युद्ध में यूक्रेन की संचार क्षमता को मजबूत करने में बड़ी भूमिका निभाई है। 

इस दौरान एलन मस्क फ्लोरिडा में अपने निजी क्लब और मार-ए-लागो निवास में ट्रम्प के साथ थे। उन्होंने जेलेंस्की के साथ फोन कॉल पर हुई बातचीत को सकारात्मक बताया था। एक अन्य सूत्र ने कहा कि ज़ेलेंस्की ने ट्रम्प को बधाई देने के लिए फोन किया था। कुछ देर ट्रंप से उनकी बात हुई और जब उन्होंने मस्क को फोन दे दिया तो ज़ेलेंस्की ने उन्हें यूक्रेन को युद्ध में संचार सहायता देने के लिए धन्यवाद दिया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button