Chhattisgarh

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन 22 जनवरी को छत्तीसगढ़ में रहेगा आधे दिन का अवकाश

Share

रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल है. अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी को 2:30 बजे तक अवकाश रहेगा. सारे शासकीय कार्यालय में हॉफ टाइम छुट्टी की घोषित करते हैं.

आपको बता दें कि अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने वाली है. इसके चलते केंद्र सरकार 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी का ऐलान कर चुके हैं. वहीं सीएम साय ने भी कहा कि, छत्तीसगढ़ में भी आधे दिन की छुट्‌टी रहेगी.

केंद्र सरकार के कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी ऑफिस मेमोरेंडम के मुताबिक कर्मचारियों की भावना और भारी अनुरोध के चलते केंद्र सरकार ने 22 जनवरी 2024 को दोपहर 2:30 बजे तक सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालयों, केंद्रीय संस्थानों और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठानों में आधे दिन की छुट्ठी की घोषणा की है.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button