International

अफगानिस्तान में क्रैश हुआ विमान भारतीय नहीं, मंत्रालय ने की पुष्टि

Share

Afghanistan Plane Crash: फगानिस्तान में एक बड़ा विमान हादसा हो गया है. अफगानी मीडिया के मुताबिक मास्को जा रहा प्लेन क्रैश रविवार दोपहर को क्रैश हो गया है. बताया जा रहा है कि यह एक मोरकन प्लेन है जो अफगानिस्तान में हादसे का शिकार हो गया है. हालांकि अभी आगे की जानकारी सामने नहीं आई है.

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी बताया कि अफगानिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान न तो भारतीय विमान था और न ही गैर-अनुसूचित (एनएसओपी)/चार्टर विमान था.इसकी पुष्टि हुई कि यह मोरक्को में पंजीकृत छोटा विमान है. TOLOnews के अनुसार, विमान बदख्शां में कुरान-मुंजन और ज़िबक जिलों के साथ-साथ तोपखाना के पहाड़ों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. स्थानीय निवासियों के हवाले से अफगान पोर्टल ने बताया कि विमान रविवार तड़के दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी बताया कि अफगानिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान न तो भारतीय विमान था और न ही गैर-अनुसूचित (एनएसओपी)/चार्टर विमान था.इसकी पुष्टि हुई कि यह मोरक्को में पंजीकृत छोटा विमान है. TOLOnews के अनुसार, विमान बदख्शां में कुरान-मुंजन और ज़िबक जिलों के साथ-साथ तोपखाना के पहाड़ों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. स्थानीय निवासियों के हवाले से अफगान पोर्टल ने बताया कि विमान रविवार तड़के दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button