CrimeNational

पटना में बदमाशों के हौंसले बुलंद, बीजेपी नेता को मारी गोली

Share

बिहार। राजधानी पटना में बदमाशों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं। यहां रविवार को तड़के भाजपा नेता की हत्या कर दी गई। बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने भाजपा नेता के सिर में गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई है। अपराधियों ने पटना के चौक थाना क्षेत्र के रामदेव महतो सामुदायिक भवन के पास घटना को अंजाम दिया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बाइक पर बैठकर मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच की जा रही है। 

सिर में मारी गोली

पूरी घटना चौक थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। यहां रामदेव महतो सामुदायिक भवन के पास अज्ञात अपराधियों ने भाजपा नेता के सिर में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। भाजपा नेता की पहचान श्याम सुंदर शर्मा उर्फ मुन्ना शर्मा के रूप में हुई है। बताया जा रहा कि श्याम सुंदर शर्मा उर्फ मुन्ना शर्मा बीजेपी चौक मंडल के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं। वहीं घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पुलिस आस-पास के अन्य सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। 

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button