Chhattisgarh
पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की पत्नी का निधन, अस्पताल में ली अंतिम सांस
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की धर्मपत्नी कमला देवी साहू का रविवार रात 12:00 बजे रायपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया. 72 वर्षीय कमला देवी साहू पिछले लंबे समय से अस्वस्थ थीं. उनके आकस्मिक निधन से साहू परिवार, शुभचिंतकों और राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है.
बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से उनकी सेहत फिर गिरना शुरू हुई. इसके बाद उन्होंने (रविवार रात 12:00) बजे अंतिम सांस ली. गृहगांव पाऊवारा दुर्ग जिले में ले जाया जाएगा, जहां दोपहर 2:00 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.