Chhattisgarh

चरोदा के वार्ड 34 और 35 में नशेड़ियों, बदमाशों का आतंक, हर दिन झगड़ा, कलेक्टर, थाना प्रभारी के समक्ष रखेंगे अपनी समस्या

Share

भिलाई चरोदा : भिलाई चरोदा नगर निगम के जी केबिन के वॉर्ड 34 और 35 में आए दिन होने वाले अपराध को लेकर दोनों वॉर्ड के नागरिकों ने बैठक करके आपस में चर्चा की। बैठक में नागरिकों ने कहा कि दोनों वॉर्ड में नशेड़ियों के कारण अपराध तेजी से बढ़ा है। नशे की हालत में लोग गुंडागर्दी, लड़ाई झगड़ा, चोरी जैसे वारदात कर रहे हैं। ऐसे में कलेक्टर और थाना प्रभारी को ज्ञापन देकर समस्या के समाधान के लिए आग्रह करेंगे।

नागरिक का कहना है कि जी केबिन के दोनों वॉर्ड में आए दिन असामाजिक तत्वों और अपराधियों का जमावड़ा शाम होते ही लग जाता है। खुलेआम ये लोग शराब, गांजा और नशीली दवाओं का सेवन करते हैं।नशे और लड़ाई झगड़े के कारण केबिन के निवासी दहशत का जीवनयापन करने को मजबूर हैं।

जीआरपी थाना प्रभारी गोपी सिंग पैकरा दलबल के साथ इस मीटिंग में शामिल हुये। उन्होंने इस मौके पर नशा मुक्ति के लिए जागरूक किया। इस मौके पर वॉर्ड 34 की पार्षद नंदनी जांगड़े, वार्ड 35 के पार्षद ललित दुर्गा, पूर्व पार्षद प्रकाश दुर्गा, पूर्व पार्षद पार्थो बाग, पूर्व पार्षद बिलमा सेनापति सहित अन्य नगरवासी मौजूद थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button