International

इमरान खान को बड़ा झटका, चुनाव आयोग ने रद्द किया नामांकन

Share

Pakistan Election : पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इमरान खान की उम्मीदवारी को पाकिस्तानी चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया है. जिसके बाद उनके समर्थक चुनाव आयोग की जमकर आलोचना कर रहे हैं. उनका कहना है कि चुनाव आयोग इमरान खान को चुनाव लड़ने से रोकने के लिए ऐसा कर रहा है. ये सब दूसरों के इशारे पर ऐसा किया जा रहा है.

बता दें कि इमरान खान इसी साल अगस्त महीने से जेल में बंद हैं. उनपर कई मामले दर्ज हैं. जिसमें तोशाखाना मामला भी शामिल है. इमरान खान की उम्मीदवारी रद्द होने के बाद अब उनके सियासी भविष्य पर खतरे की घंटी बज रही है. चुनाव आयोग ने उनपर 5 साल तक चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया था.

इमरान खान के नामांकन को खारिज करने पर कराची पीटीआई के अध्यक्ष खुर्रम शेर जमान ने इसके पीछे नवाज शरीफ को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है कि “इमरान खान के लाहौर और मियांवाली से नामांकन पत्र को रद्द कर दिया गया है, इसको लेकर हम कोर्ट जाएंगे, क्योंकि नवाज शरीफ पर आजीवन प्रतिबंध लगाए जाने के बाद भी उनका नामांकन स्वीकार कर लिया गया है.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button