ChhattisgarhCrimeRegion

एसपी ने पुलिस कर्मचारियों के लिए हेलमेट लगाकर वाहन चलाने का जारी किया आदेश

Share


जगदलपुर। बस्तर जिला मुख्यालय में पुलिस अधिक्षक के मार्गदर्शन एवं आदेशानुसार यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा अभियान की शुरुआत जगदलपुर के पुलिस अधिक्षक के कार्यालय से किया है, इसके तहत यातायात पुलिस ने आज मंगलवार को पुलिस अधिक्षक के कार्यालय आने जाने वाले एवं यहां के सभी कर्मचारियों की जांच की, इस दौरान जो कर्मचारी हैलमेट या बिना नंम्बर प्लेट की गाड़ी में मिला उनका चालान यतायात पुलिस काट रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बस्तर जिले के एसपी शलभ सिन्हा ने आदेश जारी कर दिए है, कि जितने भी पुलिस कर्मी है वे नियमित रूप से हेलमेट का उपयोग करके वाहन चलाएंगे, साथ ही इस नियम को तोडऩे वाले के खिलाफ कार्यवाही किया जाएगा। मंगलवार सुबह से ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने यातायात पुलिस को तैनात कर दिया गया है, जिस किसी के पास भी हेलमेट नही होने पर तैनात यातायात पुलिस कार्यवाही करेगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button