ChhattisgarhCrimeRegion
पब्लिकेशन का अकाउंटेंट लाखो रुपये लेकर फरार, मामला दर्ज

रायपुर। आजाद चौक पुलिस से मिल जानकारी के अनुसार तात्यापारा चौक में शिवम पब्लिकेशन के स्टाफ अभिषेक राजपूत ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि चोर पिछले 8 सालों से अकाउंटेंट के रूप में काम कर रहे हैं। 28 फरवरी की रात करीब 9 बजे कर्मचारी दुकान बंद कर घर चले गए लेकिन अगली सुबह 10 बजे, जब दुकान खोली गई, तो कैश काउंटर और केबिन का लॉकर खुला हुआ मिला। जांच में पता चला कि चोर दुकान के भीतर लगे एग्जॉस्ट फैन के होल से दुकान के भीतर घुसा और कैश काउंटर और मालिक के केबिन में रखे 500, 200 और अन्य नोटों के बंडल लेकर फरार हो गया। चोरी की रकम कुल 1 लाख 30 हजार रुपए बताई जा रही है। फिलहाल चोर की तलाश में जुट गई है।
