Entertainment

शाहरुख खान की अचानक बिगड़ी तबीयत, किंग खान अस्पताल में भर्ती

Share

मुंबई। बॉलीवुड के सुपर स्टार शाहरुख खान को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि अभिनेता कल अहमदाबाद में IPL का पहला प्ले ऑफ देखने पहुंचे थे, इस दौरान गर्मी की वजह से उन्हें डिहाइड्रेशन हो गया और वो बीमार हो गए। जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के केडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

बता दें कि शाहरुख खान की टीम केकेआर ने मंगलवार को आईपीएल के फाइनल में अपनी जगह बनाई थी. टीम ने क्वालीफायर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को करारी शिकस्त दी थी. अपनी टीम की जीत से शाहरुख खान जश्न मनाते नजर आए थे. जीत के बाद शाहरुख खान अपनी टीम के खिलाड़ियों को बधाई देने ग्राउंड पर पहुंचे थे. इतना ही नहीं शाहरुख खान जश्न में इतने मगन थे कि लाइव के बीच में ही गलती से आ गे थे. हालांकि बाद में जैसे ही उन्हें पता चला तो सबसे हाथ मिलाकर साइड हट गए.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button