Crime

यूपी में नाबालिग गिरफ्तार, एक साल पहले ली थी दो बच्चों की जान

Share

महाराष्ट्र के पुणे में पोर्श कांड के बाद देशभर में इसकी चर्चा हो रही है. इस बीच इन अमीरजादों के खिलाफ लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है. उधर, पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है. इस कड़ी में यूपी की कानपुर पुलिस ने बुधवार को कड़ा एक्शन लिया. इस दौरान पुलिस ने एक्सिडेंट के नाबालिग आरोपी को उसके पहले दुर्घटना मामले में गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी को बाल गृह भेज दिया गया है और उसके मामले में कार्रवाई फिर से शुरू हो गई है. पुलिस ने अरोपी के पिता के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि 15 वर्षीय लड़के की लापरवाही से गाड़ी चलाने की वजह से पिछले साल दो बच्चों की मौत हो गई थी, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. यह दुर्घटना पिछले साल अक्टूबर में हुई थी.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button