Chhattisgarh

Raipur: होली पर हुड़दंग मचाया तो खैर नहीं, जारी किया गाइड लाईन

Share

रायपुर। आचार संहिता के बीच इस बार होली का त्योहार मनाया जाएगा। होली को लेकर जिला प्रशासन ने गाइड लाईन जारी की है। इस बार होली के दौरान मुखौटा लगाने पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है। वही,सभी से शांति पूर्ण ढंग से और भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की गई है।

जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से तेज रफ्तार गाड़ी चलाने और तीन सवारी बाइक चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है। साथ ही सड़क पर हुडदंग मचाने वालों पर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए है।

जिला प्रशासन ने होलिका दहन मुहूर्त के अनुसार रात 12ः30 बजे तक करने के पूर्ण करने के लिए कहां है। जिला प्रशासन ने होलिका दहन सड़क किनारे करने के अपील की है। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कहा है कि होली का त्योहार रंगों का त्यौहार है।

सभी से आग्रह है कि सभी सौहार्द पूर्ण ढंग से और भाईचारे के भाव के साथ त्योहार मनाएं। होलिका दहन के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर मुरूम की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही अगर होली के दौरान कोई अशांति फैलाने का काम करेगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button