IPL 2024, DC vs PBKS: पंजाब ने दिल्ली को 4 विकेट से हराया
IPL 2024, DC vs PBKS: सैम कर्रन और लियाम लिविंगस्टोन की तूफानी पारियों के दम पर पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से हरा दिया. दिल्ली कैपिटल्स ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 9 विकेट पर 174 रन बनाए थे. जवाब में पंजाब किंग्स ने 6 विकेट खोकर आखिरी ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया. पंजाब के लिए सैम कर्रन ने 63 और लिविंगस्टोन ने 21 गेंद में नाबाद 38 रनों की पारी खेली.
19वें ओवर में खलील अहमद ने दो गेंद पर दो विकेट लेकर दिल्ली की उम्मीदों को जिंदा रखा है. 19 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 6 विकेट पर 169 रन है. खलील ने इस ओवर में पहले सैम कर्रन को आउट किया और फिर शशांक सिंह को पवेलियन भेजा. आखिरी ओवर में पंजाब को जीत के लिए छह रन बनाने हैं.
पंजाब किंग्स को अब अंतिम 12 गेंद में जीत के लिए सिर्फ 10 रन बनाने हैं. 18 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 165 रन हो गया है. मार्श ने 18वें ओवर में 18 रन दे डाले. लिविंगस्टोन 18 गेंद में 31 और सैम कर्रन 45 गेंद में 62 रनों पर खेल रहे हैं.