ChhattisgarhRegion
मोहन ठाकुर का निधन
रायपुर। पेंशनबाड़ा रायपुर निवासी श्री मोहन ठाकुर (69 वर्ष) का रविवार 5 जनवरी को हृयाघात से एमएमआई हॉस्पिटल में निधन हो गया। अंतिम संस्कार 6 जनवरी, सोमवार को शाम चार बजे मारवाड़ी मुक्तिधाम में किया गया। वे सोहन ठाकुर व श्रीमती शोभा मिश्रा के बड़े भाई थे। श्री ठाकुर की तीन पुत्रियां व एक पुत्र है। उनके निधन पर छत्तीसगढ़ मैथिल ब्राम्हण सभा ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी है।