Sports

भारत ने तोड़ा साउथ अफ्रीका का घमंड, सीरीज की 1-1 से ड्रा

Share

भारत ने साउथ अफ्रीका को केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट में 7 विकेट से मात दी है। इस जीत के साथ भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है। दूसरा टेस्ट मैच सि्रफ पांच सेशन तक ही चला। मेजबान टीम ने भारत को जीत के लिए 79 रनों का लक्ष्य दिया। जिसे भारत ने तीन विकेट गंवाकर 12 ओवर में ही हासिल कर लिया है।

केपटाउन टेस्ट काफी लो स्कोरिंग रहा और गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला। 5 दिन के टेस्ट मैच में दोनों ही टीमें मिलकर भी दो दिन तक बल्लेबाजी नहीं कर सकी। ऐसा काफी कम देखने को मिलता है कि टेस्ट मैच का नतीजा दो दिन में ही निकल जाए। इस मैच में भारतीय टीम की जीत के हीरो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज रहे। बुमराह ने इस मैच में 8 विकेट और सिराज ने 7 विकेट अपने नाम किए।

मुकाबले में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने अफ्रीकी बल्लेबाजों को महज 55 रन पर ही ऑलआउट कर दिया। वहीं भारत की ओर से सिराज ने 9 ओवर में 15 रन खर्च किए और 6 विकेट हासिल किए। जबकि बुमराह और मुकेश कुमार को 2-2 विकेट मिले थे। इसके जबाव में टीम इंडिया भी ज्यादा बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई। पहली पारी में 153 रन ही बना पाई और ऑलआउट हो गई।

बता दें कि, दूसरे दिन का जब खेल शुरू हुआ तो मेजबान टीम 36 रन पीछे थी। इसके बाद एडन मार्करम ने टीम की पारी को संभाला और शनदार शतकीय पारी खेली। लेकिन दूसरी छोर से विकेट गिरते रहे। अफ्रीकी टीम दूसरी पारी में 176 रन ही बना पाई। ऐसे में भारत के ये मुकाबला जीतने के लिए 79 रन की दरकार थी जिसे उसने 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button