ChhattisgarhCrime

बेरहम बाप ने 10 माह के दुधमुंहे बच्चे को फांसी के फंदे पर लटकाया

Share

गरियाबंद । जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया हैं। मामला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र का हैं। जहां एक कलयुगी पिता ने अपने दुधमुंहे बच्चें को फांसी के फंदे पर चढ़ा दिया। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
फिंगेश्वर थाना प्रभारी पीपी ठाकुर ने बताया कि, गांव गनियारी का रहवासी आरोपित दौलत बंजारे अपने ही 10 माह के बच्चे की हत्या कर दी। गुरुवार की शाम को आरोपित ने पत्नी गायत्री बंजारे के साथ मारपीट कर बच्चे को छीनकर जंगल की ओर चला गया। जाते समय पत्नी और अपनी मां को घर के अंदर बंद कर दिया था।

जब आरोपित दौलत बंजारे घर वापस आया, स्वजनों ने बच्चे के बारे में पूछताछ की, उसने बताया किगनियारी जंगल में फांसी में लटकाकर मार दिया है। जिसके बाद स्वजन मौके पर पहुंचकर देखा तो पेड़ के ऊपर बच्चे की लाश लटकी हुई मिली।
सूचना मिलते ही फिंगेश्वर पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर घटना स्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button