ChhattisgarhRegion

पोता अपनी बुजुर्ग दादी को गोद में लेकर पहुंचा मतदान केंद्र, 97 वर्षीय फूलो देवी ने किया मतदान

Share


बलरामपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान विकासखण्ड बलरामपुर के मतदान केन्द्र सुर्रा में एक अनोखी तस्वीर देखने को मिली, जहां पोते ने अपनी बुजुर्ग दादी को मतदान कराने गोद में लेकर मतदान केंद्र पहुंचा। जहां बुजुर्ग दादी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन अंतर्गत दूसरे चरण में आज 20 फरवरी को मतदान हुआ है। जहां मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह नजर आया। बुजुर्ग मतदाता भी अपनी मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केंद्र पहुंचे। बलरामपुर जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से ही शुरू हुई। लोकतंत्र के इस महापर्व में बुजुर्गों का भी हौसला बुलंद है. जहां मतदान केंद्र सुर्रा क्रमांक-47 में पोते ने बुजुर्ग दादी फूलोदेवी को गोद में लेकर मतदान केंद्र पहुंचा जहां 97 वर्षीय फूलो देवी ने मतदान किया। बुजुर्ग महिला ने मतदान के जरिए लोगों को एक संदेश दिया है कि जो लोग मताधिकार के महत्व को नहीं समझते हैं उन लोगों को इनसे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है कि 97 वर्ष उम्र होने के बाद भी अपने वोट के महत्व को समझते हुए पोते के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया। उनके पोते ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर दादी ने वोट देने की इच्छा जताई, दादी वृद्ध होने के कारण चलने में असमर्थ है पर वोट देने की इच्छा होने पर दादी को गोद में लेकर मतदान कराने मतदान केन्द्र लेकर आया हूं। जहां दादी ने अपने पसंदीदा प्रत्याशी को वोट दिया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button