Chhattisgarh

भिलाई: अवैध दुकानों पर निगम ने चलाया बुलडोजर

Share

भिलाई। सुपेला पावरहाउस के मध्य जीई रोड किनारे वर्षों से निगम जमीन पर अवैध कब्जा जमाने लोगों पर आज निगम का बुलडोजर एक्शन आखिर हो ही गया। लगभग ढाई एकड़ की यह बेशकीमती जगह लंबे समय से अतिक्रमण में फंसी हुई थी। अवैध कब्जाधारी इस स्थान पर पिछले कुछ वर्षों के भीतर लगातार कब्जा बढ़ाते जा रहे थे। निगम प्रशासन द्वारा कई बार अवैध कब्जेधारियों को नोटिस जारी कर कब्जा हटाने के निर्देश दिए गए थे फिर भी यह जमीन खाली नहीं की जा रही थी। नतीजतन आज निगम अमला दल बल के साथ सुबह 6 बजे बुलडोजर लेकर पहुंचा और 18 अवैध निर्माण ढहाया।

एडिशनल कमिश्नर नगर निगम भिलाई अशोक द्विवेदी ने बताया कि निगम की लगभग पाँच एकड़ पर यहां अतिक्रमण था। निगम ने पूर्व में लगातार नोटिस देकर यहां गैर धार्मिक उपयोग के लिए जो दुकानें बनाई गई थीं उन्हें हटाने कहा था क्योंकि धार्मिक उपयोग के नाम पर यहां कई लोग जमीन पर व्यवसाय कर रहे थे जबकि निगम प्रशासन ने धार्मिक उपयोग के लिए यह जमीन छोड़ रखा था। यहां अवैध दुकानें बना कर दर्जन से अधिक लोग व्यवसाय करने लगे थे जिसकी लगातार शिकायतें भी थीं। शिकायतों का निराकरण करते हुए इनके लिए आदेश पारित हुआ कि आप जो गैर धार्मिक उपयोग के लिए जितनी दुकानें बना रखी हैं उन्हें तत्काल हटा लें। निगम की यह जमीन लगभग 400 करोड़ की है जिसका कुछ लोग धार्मिक उपयोग कर रहे हैं, उनके द्वारा रियायती दर पर उसे आबंटित करने का आवेदन भी दिया था जिस पर निगम एमआईसी और सामान्य सभा में विचार किया जाएगा लेकिन धार्मिक प्रयोजन के नाम पर कुछ लोग जमीन का व्यावसायिक उपयोग कर रहे थे, इनकी लगातार शिकायत आ रही थी जिन्हें नोटिस देने के बाद भी भूमि रिक्त न होने की दशा में आज ढहाया गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button