ChhattisgarhCrimeRegion

बसंत अग्रवाल सहित तीन के खिलाफ एफआईआर

Share


00 मेरे नहीं बल्कि कोई और बसंत अग्रवाल के खिलाफ दर्ज किया है तेलीबांधा पुलिस ने मामला – बसंत अग्रवाल
रायपुर।
राजधानी के तेलीबांधा इलाके में जमीन विवाद को लेकर भाजपा नेता बसंत अग्रवाल समेत तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि उन्होंने ग्राम फुंडहर में 0.2020 हेक्टेयर एक निजी जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश की, निर्माणाधीन मकान में तोडफ़ोड़ करने के साथ ही 2.50 से 3 लाख रुपये का सामान चोरी कर जमीन मालिक को खून-खराबे की और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में तेलीबांधा पुलिस ने बसंत अग्रवाल, अखिलेश प्रताप सिंह और एक अज्ञात मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ मामला दर्ज जांच शुरु कर दी है।
बसंत अग्रवाल ने उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को गलत बताते हुए मीडिया को जारी बयान में कहा हैं कि तेलीबांधा थाना में दर्ज मामले में बसंत अग्रवाल का नाम उल्लिखित है जो कोई और होगा मैं नहीं हूं। 30 जनवरी वे थान खमरिया में चल रहे पंचायत चुनाव में वे चुनाव प्रचार कर रहे थे। जिसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है वह बसंत अग्रवाल कोई दूसरा व्यक्ति है और कोई मीडिया मुझे उससे जोड़कर ना देखें और इसे जोड़ कर कोई खबर या न्यूज़ ना डाला जाए।


शिकायतकर्ता रितेश कुमार महतो ने तेलीबांधा पुलिस मेंं मामला दर्ज कराते हुए बताया कि ग्राम फुंडहर में 0.2020 हेक्टेयर जमीन दिसंबर 2024 में जीरा बाई निषाद से खरीदी था। इस जमीन पर वे बाउंड्री वॉल का निर्माण करवा रहे थे, जिसकी जिम्मेदारी ठेकेदार सुशील गुप्ता को सौंपी गई थी। करीब 15 दिन पहले ठेकेदार सुशील गुप्ता के मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया और उसे काम रोकने की धमकी दी गई। 21 जनवरी को अखिलेश प्रताप सिंह नाम के व्यक्ति ने दोबारा फोन कर ठेकेदार को धमकाया कि यदि उसने निर्माण कार्य जारी रखा तो उसे थाने में बंद करवा दिया जाएगा। इसके अलावा, निर्माण स्थल से सामान हटाने के लिए कहा गया, अन्यथा विवाद और खून-खराबे की चेतावनी दी गई।
इसके बाद 30 जनवरी को रितेश कुमार महतो को एक अज्ञात नंबर से फोन आया, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। उसी दिन अखिलेश प्रताप सिंह ने निर्माण स्थल पर पहुंचे मजदूरों को भी धमकाया और जबरन काम रुकवा दिया। रात में कुछ अज्ञात लोग वहां पहुंचे और मजदूरों को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। इसके बाद निर्माणाधीन स्थल में तोडफ़ोड़ की गई और करीब 2.50 से 3 लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया गया। चोरी हुए सामान में लोहे के कॉलम, सीमेंट और अन्य निर्माण सामग्री शामिल थे।
रितेश महतो ने गुढिय़ारी निवासी और भाजपा नेता बसंत अग्रवाल पर घटना में शामिल होने का आरोप लगाते हुए मजदूरों के साथ गाली-गलौज करने और काम बंद करने की चेतावनी दी है। रितेश महतो की शिकायत के बाद तेलीबांधा पुलिस ने बसंत अग्रवाल, अखिलेश प्रताप सिंह और एक अज्ञात मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ धारा 296, 3(5), 303(2), 324(5), 329(1), 351(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button