कांग्रेस नेता ने भूपेश बघेल के समक्ष मंच से निकाली अपनी भड़ास , कहा
रायपुर : कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजनांदगांव लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है। ऐसे में बघेल लगातार कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। इस बीच वे राजनांदगांव जिले के सोमनी गांव पहुंचे, जहां मंच से कांग्रेस नेता और पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुरेंद्र दाऊ ने अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने ही मंच से पिछली सरकार को जमकर खरी खोटी सुनाई। कार्यकर्ता ने कहा कि 5 साल तक हमारी सरकार रही और तब सबसे ज्यादा हम ही प्रताड़ित रहे। मुख्यमंत्री से मिलना तक मुश्किल था। तब कार्यकर्ताओं की जरूरत नहीं थी। आज कार्यकर्ताओं की याद आई है।
सुरेंद्र दाऊ ने कहा कि पांच साल में कार्यकर्ताओं का काम और सम्मान नहीं हुआ। पांच साल एक ही नेता दिखा, आज वह गायब हो गया। मेरी बातें अगर बुरी लगी हो तो मुझे पार्टी से निष्कासित कर दे। पांच साल हम आप से मिलने के लिए तरस गए थे। इसके बाद जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष भागवत साहू ने कहा कि कार्यकर्ता को अनुशासनहीनता के आरोप में निष्कासित किया जा रहा है। हालांकि इसे लेकर देर रात PCC चीफ दीपक बैज ने खंडन कर दिया। उन्होंने निष्कासन की कार्रवाई को अफवाह बताया है। दरअसल, राजनांदगांव में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था।