सीएम साय बोले रायपुर दक्षिण उपचुनाव में सुनील की जीत तय
छत्तीसगढ़ और झारखंड के चुनावी मैदान में सियासी गर्मी अपने चरम पर है। छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट और झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच, राजनीतिक दांवपेंच में भाजपा और अन्य दलों के उम्मीदवारों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा की संभावित जीत पर अपनी उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि भाजपा को झारखंड में सरकार बनाने का पूरा विश्वास है, वहीं रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर भी पार्टी की मजबूत पकड़ कायम है। उन्होंने रायपुर दक्षिण विधानसभा के उम्मीदवार सुनील कुमार सोनी की जीत को लेकर भी आश्वस्त किया। गौरतलब है कि यह सीट भाजपा के लिए एक मजबूत गढ़ रही है, जहां सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने लगातार 8 बार जीत हासिल की है। इस परंपरा के चलते पार्टी को सुनील सोनी के जीतने की पूरी उम्मीद है।