ChhattisgarhPolitics
दक्षिण उपचुनाव : आकाश और सुनील सोनी ने किया वोट
रायपुर । रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। उपचुनाव को लेकर लोगों में उत्साह काफ़ी कम नज़र आ रहा है। जिला प्रशासन ने बुजुर्गा के लिए व्हील चेयर और सभी मतदाताओं के बैठने की व्यवस्था की है। साथ ही सभी मतदान केंद्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
कांग्रेस के प्रत्याशी आकाश शर्मा ने पं. सुंदरलाल शर्मा स्कूल में सपरिवार वोटिंग की। उन्होंने सुबह हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर अपने माता-पिता और पत्नी के साथ वोटिंग की। वहीं, भाजपा के प्रत्याश सुनील सोनी ने मंदिर में पूजा-पाठ कर शुभ मुहूर्त पर परिवार के साथ मतदान किया। उन्होंने कहा कि सभी मतदान अवश्य करें, लोकतंत्र के पर्व में एक-एक वोट व बड़ा महत्व है।