Politics

बीजेपी ने Namo App से शुरू किया चंदा अभियान, जानिए PM मोदी ने कितने रुपए का दिया डोनेशन

Share

Namo App: आगमी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शनिवार को अपने लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी पार्टी ने अपनी पहली सूची में 195 लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा की. BJP की लिस्ट जारी होने के एक दिन बाद पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए चंदा अभियान शुरु किया है.

इस डोनेशन का हिस्सा बनने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बीजेपी को चंदा नमो ऐप (NaMo App) के जरीय 2000 रुपये का चंदा दिया. उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी.

उन्होंने एक्स पर लिखा, मुझे पार्टी में योगदान देकर खुशी हो रह है. एक विकसित भारत के निर्माण के हमारे प्रयासों को मजबूत करें. प्रधानमंत्री मोदी ने देश की जनता से भी पैसे डोनेट करने का आग्रह किया. उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, “मैं सभी लोगों से नमो ऐप के माध्यम से डानेशन कर भारत के निर्माण का हिस्सा बनने का भी आग्रह करता हूं.”

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button