Chhattisgarh

बागेश्वर धाम वाले बाबा बोले- छत्तीसगढ़ में अब नहीं होगा धर्मांतरण, होगी घर वापसी

Share

रायपुर। बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री मंगलवार को रायपुर पहुंचे। 23 से 27 जनवरी तक शहर के गुढिय़ारी इलाके में हनुमंत कथा का आयोजन किया जा रहा है। रायपुर एयरपोर्ट पर धीरेंद्र शास्त्री का उनके भक्तों ने स्वागत किया। एयरपोर्ट के बाहर जय-जय श्री राम के नारे गूंजते रहे। पत्रकारों से चर्चा में कहा कि भारत में राम राज्य का सूर्योदय हुआ है। एक नई ऊर्जा आई है, भारत के लोग अखंडता की ओर एकता की ओर बढ़ रहे हैं। त्रेतायुग प्रारंभ किया है अब द्वापर युग की तैयारी है। अब बागेश्वर व्यास पीठ हनुमान जी की कृपा से छत्तीसगढ़ में समूचे क्षेत्र में जो कनवर्जन (धर्मांतरण) हो रहा है उसे रोका जाएगा।

एक साल पहले भी धीरेंद्र शास्त्री रायपुर आए थे। यहां से उन्हें काफी प्रसिद्धी मिली थी। उस दिन को याद करते हुए उन्होंने कहा- पिछले साल इसी दिन मैंने कहा था भारत के लोगों से कि तुम मेरा साथ दो मैं तुम्हें हिंदू राष्ट्र दूंगा। साल बदला छत्तीसगढ़ का हाल बदला। हम अब छत्तीसगढ़ में बहुतायत में घर वापसी करवाएंगे। धीरेंद्र कृष्ण ने आगे कहा- राजिम में महाकुंभ होने जा रहा है। पूरा छत्तीसगढ़ इसमें आएगा। ये हमारा ननिहाल है यहां हमारे मामा रहते हैं। छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण नहीं चलेगा यहां राम ही कण कण हो गए हैं। भारत में राम राज्य आ चुका है।

कार्यक्रम से जुड़े भाजपा नेता प्रबल प्रताप जूदेव ने कहा कि भटके हुए अपने लोग किसी कारणवश धर्म परिवर्तन किए हैं षड्यंत्रकारी शक्तियों ने उन्हें अपने धर्म में परिवर्तन किया है। वो अब सनातनी पूजा पद्धति से जुडऩा चाहते हैं ऐसे लोगों को पैर धोकर सम्मान देकर घर वापसी कराएंगे। मैं आपको बताना चाहता हूं कि हम 251 परिवार जिसमें 1 हजार लोग हैं सभी को गंगाजल से पैर धोकर सनातन से जोड़ेंगे। जब तक मैं सांस ले रहा हूं मेरा यह प्रयास रहेगा जब तक मैं जीवित हूं यह अभियान चलाता रहूंगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button