ChhattisgarhCrime

अलग अलग जिले के 16 लोगों को जुआ खेलते पुलिस ने पकड़ा

Share

बालोद।गुंडरदेही थाना पुलिस ने मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए प्रदेश के अलग-अलग जिलों से जुआ खेलने पहुंचे 16 लोगों को रंगे हाथों पकड़ा है। यह कार्रवाई ग्राम डगनिया स्थित ग्रीन कोया फार्म के फ्लैट नंबर 10 के लॉन में की गई। जहां आरोपी जुआ खेल रहे थे।
पुलिस ने मौके से 8 लाख 12 सौ रुपये नकद और 3 कार जब्त की हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ थाना गुंडरदेही में अपराध दर्ज किया गया है। उन पर धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत मामला कायम करते हुए विवेचना की जा रही है।
आरोपियों में मोहम्मद फहीम 38 निवासी गंज पारा, दुर्ग, प्रमोद निवारे 37 निवासी चंगोराभाठा टिकरापारा, रायपुर, रोशन कुमार 37 निवासी इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, रायपुर, अनिकेत लक्ष्यवाणी 27 निवासी रतन कॉलोनी दानिटोला, धमतरी, राजीव तिवारी 34 निवासी शक्ति बाजार, रायपुर, केवल दास भारती 30 निवासी कमल विहार, रायपुर, नागेश्वर साहू 29 निवासी कांदुल मोहदापारा, रायपुर, ओमप्रकाश चंद्रा 32 निवासी देवसागर भटगांव, सारंगढ़-बिलाईगढ़,जितेंद्र सिंधी 32 निवासी इंद्रप्रस्थ मस्जिद के पास, रायपुर, मनीष पटेल 30 निवासी लाखेनगर, रायपुर, संजय महेश्वरी 50 निवासी गंजपारा, दुर्ग
पप्पू साहू 38 निवासी राजीव नगर, दुर्ग, हेमलाल ढीमर 26 निवासी रुआबांधा, दुर्ग, परमानंद कुर्रे 30 निवासी हंचलपुर अर्जुनी, धमतरी
कमलेश साहू 54 निवासी बोरियाखुर्द, रायपुर और जितेंद्र सिंह 32 निवासी बोरियाखुर्द, रायपुर आदि शामिल हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button