Chhattisgarh

आकाशीय बिजली गिरने से 4 स्कूली बच्चे समेत 8 लोगों की मौत

Share

रायपुर : प्रदेश के राजनादगांव जिले के जोरातराई गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई. इसमें 4 स्कूली बच्चे और 4 जवान शामिल है.

बता दें कि राजनांदगांव में तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में चार स्कूली बच्चे आ गये. हादसे के वक्त सभी स्कूली बच्चे वापस अपने घर लौट रहे थे. वहीं चार युवक भी बिजली की चपेट में आये. कुछ बच्चों के घायल होने की भी खबर है. वहीं 4 ग्रामीण भी बिजली की चपटे में आने से जान गवा दिए.

घटना सोमानी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. घटना की सूचनी मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर रवाना हो गयी। कलेक्टर भी खुद मौके पर रवाना हो रहे हैं. घटना के बाद मौके पर एंबुलेंस रवाना की गयी.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button