उदया सोसायटी सेक्टर-2 में युवकों ने मनाया बीच सड़क में बर्थ डे, दो गिरफ्तार

रायपुर। 28 फरवरी की ही रात आमानाका के उदया सोसायटी सेक्टर-2 में कुछ युवकों ने बीच रोड पर कार खड़ी कर बोनेट पर केक काटकर बर्थ डे मनाने वाले करणवीर सिंह, हरमन सिंह, संसार झा और उनके अन्य साथियों के खिलाफ आमानाका पुलिस ने धारा 126-2,3-5 के तहत मामला दर्ज करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है, बाकी फरार युवकों की तलाश की जा रही है।
पुलिस ने वीडिय़ों वायरल होने के बाद स्वयं संज्ञान लिया जिसमें ये लड़कें हो-हल्ला करते हुए सड़क पर जमकर आतिशबाजी कर रहे थे। जिससे वहां से गुजरने वाले आसपास के निवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। आमानाका थाना प्रभारी सुनील दास के मुताबिक, करणवीर सिंह नाम के व्यक्ति को मुख्य आरोपी बनाया है। वायरल वीडियो में करणवीर का ही जन्मदिन मनाते दिख रहे हैं। इसके अलावा पुलिस ने हरमन सिंह, संस्कार झा, विधिक करकसे और विजय जेठानी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। फिलहाल मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया है जबकि अन्य की तलाश जारी है।
