Sports

पहलवान बजरंग पूनिया ने उठाया बड़ा कदम, पद्म श्री पुरस्कार लौटाया

Share

भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के चुनाव में संजय सिंह ने आसानी से जीत दर्ज कर ली है. जो पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के करीबी रहे हैं. संजय सिंह के अध्यक्ष बनाने के बाद बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट सहित कई रेसलर नाराज हैं. ये लोग काफी समय से बृजभूषण के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन कर चुके हैं. वहीं अब इसको लेकर बजरंग पूनिया ने ‘पद्मश्री’ पुरस्कार लौटाने का ऐलान कर दिए हैं.

संजय सिंह के अध्यक्ष बनने के बाद साक्षी मलिक ने 21 दिसंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान वह भावुक हुई थी और उन्होंने संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. वहीं अब रेसलर बजरंग पूनिया ने भी एक बड़ा कदम उठाया है. बजरंग पूनिया ने अपना ‘पद्मश्री’ पुरस्कार लौटाने का निर्णय लिया है. बजरंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस बात की सूचना दी है. रेसलर ने पीएम मोदी को चिट्ठी भी लिखी और एक्स पर साझा भी किया. बजरंग पूनिया ने पोस्ट करते हुए लिखा, मैं अपना पद्मश्री पुरस्कार प्रधानमंत्री जी को वापस लौटा रहा हूँ. कहने के लिए बस मेरा यह पत्र है. यही मेरी स्टेटमेंट है.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button