Miscellaneous

क्यों है विश्व जल दिवस मनाने की जरूरत: मोहन वर्ल्यानी

Share

World Water Day 2024 : विश्व जल दिवस 2024 का विषय “शांति के लिए जल” वर्तमान में वैश्विक स्तर पर जल एक ऐसा विषय है जो कई देशों में संघर्ष का कारण बना हुआ है। चूकि पानी हमारी रोजमर्रा की गतिविधियों के लिए आवश्यक है इसलिए इसका उचित उपयोग करने के लिए प्रयास करने होंगे।

औसतन एक व्यक्ति एक दिन में लगभग 40 लीटर तक अपनी गलती से पानी बर्बाद कर देता है। इसलिए दैनिक जल उपयोग के लिए महत्वपूर्ण मात्रा में पानी बचाया जा सकता है। पानी बचत की शुरुआत घर से करनी पड़ेगी जैसे शेविंग /ब्रश करते वक्त नल को खुला ना छोड़ें छोड़ें।

आ रो प्यूरीफायर से निकलने वाला वेस्ट पानी का संग्रह करें ,उसे बर्तन या कपड़ा धोने में इस्तेमाल करें। ए सी से निकलने वाले पानी को स्टोर करें और उसे गार्डनिंग में इस्तेमाल करें। घर की छत में बनी पानी की टंकी को ओवरफ्लोर ना होने दें। इस तरह छोटे-छोटे उपाय अपना कर हम पानी को बचा सकते हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button