Chhattisgarh

रंगपंचमी पर कार्यकर्ताओ संग रंगेंगे पश्चिम विधायक राजेश मूणत

Share

RAIPUR : प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पूर्व केबिनेट मंत्री एवं रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश मूणत रंगपंचमी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाने जा रहे हैं। रंगपंचमी पर मारुति मंगलम भवन गुढियारी मे शनिवार 30 मार्च को रंगपंचमी मोहत्सव का आयोजन होगा। जिसमें संध्या 5 बजे से मध्य भारत की ख्याति प्राप्त लोक गायिका वैशाली गायकवाड़ लोक गीतों से शमा बांधेगी।

रंगपंचमी पर आयोजित इस होली समारोह में रायपुर जिले के भाजपा बकार्यकर्ताओं और प्रबुद्ध नागरिकों को आमंत्रित किया गया है। उल्लेखनीय है कि रंगपंचमी का यह त्योहार मध्य भारत मे एक विशेष स्थान रखता है। हर्ष उल्लास भाईचारा सबके साथ सबका विकास की भावनाओं के अनुरूप रंग पंचमी को धूमधाम से पिछले कई वर्षों से राजेश मूणत मनाते आ रहे हैं। विधायक राजेश मूणत ने आम लोगों से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।

राजेश मूणत ने बताया कि हर वर्ष हमारे विधानसभा के रंगपंचमी के सुअवसर पर होली मिलन समारोह आयोजित किया जाता है, जहां हम रायपुर पश्चिम के अपने परिवार सहित पूरे रायपुर के स्वजनों सहित अबीर, गुलाल और फूलों की होली खेलते हैं। आपसी सौहार्द को बनाने वाले , अनेकता के रंग में एकता का संदेश देने वाले इस महापर्व का हमारे एक प्रयास से बड़े पैमाने पर आयोजन किया जाता हैं,जहां हजारों की संख्या में स्वजन आते हैं , क्षेत्र के गणमान्य नागरिक पहुंचते हैं भाजपा सहित अन्य दलों के भी ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता आते है और सभी साथ मिलकर इस महापर्व का आनंद लेते हैं। ढोल नगाड़ों की थाप पर सभी थिरकते हैं,गुलाल उड़ाते हैं फूलों की होली खेलते हैं। मूणत ने बताया कि सही मायनो में उपस्थित सभी आत्मीय जनों की वजह से रंगपंचमी और होली का महापर्व और भी आनंदित और प्रफुल्लित करने वाला होता है।उन्होंने इस आयोजन में रायपुर के सभी नागरिकों को सार्वजनिक आमंत्रण प्रेषित किया है ।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button