राज्यपाल के अभिभाषण के साथ कल से शुरु होगा विस का बजट सत्र

00 3 मार्च को वित्त मंत्री चौधरी पेश करेंगे राज्य का बजट
रायपुर। राज्यपाल रमेन डेका के अभिभाषण के साथ सोमवार से छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र शुरु हो जाएगा। इस सत्र के लिए 2367 प्रश्न की सूचना मिली है जिसमें से 2067 तारांकित प्रश्न हैं। वहीं सरकार ने दो विधेयक विनियोग विधेयक और छत्तीसगढ़ पंचायत राज संशोधन विधेयक पेश करने की सूचना दी है। 3 मार्च को वित्त मंत्री ओपी चौधरी बजट पेश करेंगे। 21 मार्च तक चलने वाले सत्र में 17 बैठकें होगी।
छग विधानसभा के अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि कल राज्यपाल के अभिभाषण के बाद नए विधानसभा भवन सभा के निरीक्षण के लिए सभी सदस्य नवा रायपुर जायेंगे। इस दौरान उन्होंने विपक्ष से आग्रह करते हुए कहा कि सदन की कार्यवाही का अधिक से अधिक उपयोग करें। विधानसभा के बाहर जितना सक्रिय रहे उससे ज़्यादा भीतर सक्रिय रहे तो बेहतर होगा।
