ChhattisgarhRegion

मि रायपुर और मि छग बने विद्या तांडी, छबि जूूनियर छग

Share


रायपुर। रायपुर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में मि रायपुर और मि छग बॉडी बिल्डिंग चैम्पियन शिप का आयोजन बूढ़ेश्वर मंदिर भवन में किया गया जहां मि रायपुर और मि छग का खिताब विद्या तांडी को मिला वहीं छबि जूूनियर छग बने। सभी विजेता बॉडी बिल्डर को रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने पुरस्कृत किया।
बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि रायपुर में यदि बॉडी बिल्डिंग को कोई जीवित रखा है तो सचिव मानिक ताम्रकार का योगदान जाता है। विशेष अतिथि शिव मोहन शुक्ला और संजय शर्मा अंतरराष्ट्रीय निर्णायक, जिला जिम एसोसिएशन के पोषण बांधे एवं प्रोटीन विला के मालिक दुर्गेश साहू ने मि रायपुर और मि छग बने रायपुर के विद्या तांडी मि जूनियर छग का खिताब छबि लाल निषाद और बेस्ट पोजर भगवती प्रसाद ध्रुव बने।
उसी प्रकार मेंस फिजिक स्पोर्ट्स रायपुर भरत मंडावी और मेंस फिजिक स्पोर्ट्स छग अजित कंसकार बने मि रायपुर के परिणाम 50 किलो में मिथलेश कुमार शुभम साहू चैतन्य दीप 55 किलो में परमानंद तांडी सूर्या क्षत्रिय अजित कांसकर 60 किलो में विद्या तांडी ललित तांडी अक्षय सोनकर 65 किलो में रक्षित पाण्डेय प्रवीण द्विवेदी सौरभ तांडी 70 किलो में भगवती प्रसाद ध्रुव मेहताब आलम रवि नायक 70 किलो से ऊपर दीनू गेंदरे राहुल बाघ राहुल दीवान मेंस फिजिक स्पोर्ट्स में 1छोटू बाघ 2 रवि ठाकुर 3 मेहताब आलम 4 मोहन कुमार 5 अजित कांसकर जूनियर छग में 55 किलो में अजीत कांसकर प्रथम द्वितीय झाम लाल 55 किलो से ऊपर में छवि लाल निषाद प्रथम अमित कुमार बरेठ द्वितीय विशाल पटेल तृतीय मि छग के परिणाम 55 किलो में अजीत कांसकर सूर्या क्षत्रिय राहुल कुमार 60 किलो में विद्या तांडी सौरभ तांडी विशाल पटेल 60किलो से ऊपर भगवती प्रसाद वीर सिंह मेहताब आलम मास्टर छग में प्रवीण कुमार मुरली वैष्णव संजय निषाद मास्टर रायपुर में प्रथम प्रवीण कुमार द्वितीय प्रशांत सिंह मि दिव्यांग अश्वन सोनवानी प्रथम सुभाष द्वितीय वेदप्रकाश तृतीय छ$ग महिला वर्ग में अंशु देवी प्रथम।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button