ChhattisgarhRegion

जीवन मिशन योजना अंतर्गत विधानसभावार राशि प्रदाय नहीं की जाती

Share


रायपुर। विधानसभा क्षेत्र मुंगेली में केन्द्र द्वारा जल जीवन मिशन योजना अंर्तगत राज्य को प्रदाय की गई राशि का मामला पुन्नूलाल मोहले ने उठाया। उप मुख्यमंत्री व लोक निर्माण अरूण साव ने बताया कि जल जीवन मिशन योजना अन्तर्गत विधानसभावार राशि प्रदाय नहीं की जाती है अपितु जिले को जल जीवन मिशन के कार्यों के भुगतान हेतु वित्तीय आहरण सीमा जारी की जाती है। मुंगेली जिले को वर्ष जनवरी, 2022 से दिनांक 31/01/25 तक जारी वित्तीय आहरण सीमा में केन्द्राश राशि रू. 16797.71 लाख है। राज्य सरकार का इस योजना में राज्यांश, केन्द्रांश के समतुल्य है। उक्त योजना के माध्यम से मुंगेली विधानसभा क्षेत्र में कुल 211 नवीन पानी टंकी का निर्माण किया गया है।
कौशिक ने पूछा कि कुल कितने घरों में शुद्ध पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है? कितना लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है एवं कितना शेष है? साव ने बताया कि जल जीवन मिशन योजना में विधानसभा क्षेत्र मुंगेली अन्तर्गत कुल 67954 घरों में घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 62385 घरेलू नल कनेक्शन का लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है एवं 5569 घरेलू नल कनेक्शन का लक्ष्य शेष है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button