अनियंत्रित कार ने छह लोगों को कुचला, तीन की दर्दनाक मौत
गोरखनाथ और रामगढ़ताल इलाके में रविवार रात हिट एंड रन के मामले में तीन लोगों की मौत हो गई। गोरखनाथ इलाके में रामनगर चौराहे पर तेज रफ्तार कार ने तीन लोगों को कुचल दिया, जिसमें दो की मौत हो गई। उधर, रामगढ़ताल इलाके के नौकायन चंपा देवी पार्क के पास अनियंत्रित कार, स्कूटी और बाइक में टक्कर मारते हुए पलट गई। हादसे में बाइक और स्कूटी सवार तीन लोग घायल हो गए। बाद में इसमें से एक की जान चली गई।
जानकारी के मुताबिक, गोरखनाथ थाना क्षेत्र के रामनगर चौराहे के पास रविवार की रात तेज रफ्तार कार चालक ने तीन व्यक्तियों को कुचल दिया, जिसमे से दो की मौत हो गई, जबकि तीसरे की हालत गंभीर है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस फरार कार चालक की तलाश में जुटी है।
मृतकों की पहचान गोरखनाथ के जाहिदाबाद निवासी मोईन (42) और अकील अहमद (38) के रूप में हुई है। जबकि, ताहिर की हालत गंभीर है। जाहिदाबाद निवासी तीनों एक साथ ही रविवार की रात खाना खाने के बाद चौराहे पर पैदल ही टहल रहे थे। सूनसान रोड पर पीछे से तेज रफ्तार में आई एक कार ने तीनों को जोरदार टक्कर पर दिया। टक्कर इतना तेज था कि तीनों हवा में फुटबॉल की तरह उड़कर ज़मीन पर गिरे और दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा घायल हो गया। सूचना पर आई पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा।