International

कासिम सुलेमानी की कब्र के पास दो धमाके, 73 की मौत

Share

ईरान के केर्मान शहर में बुधवार को एक के बाद एक हुए दो धमाकों में 73 लोगों की मौत हो गई. यह विस्फोट ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स जनरल कासिम सुलेमानी की कब्र के पास हुए. राज्य मीडिया के मुताबिक अल-ज़मान मस्जिद के पास हुए इन विस्फोट में 170 अन्य लोग घायल हो गए. केर्मान के डिप्टी गवर्नर ने इसे एक आतंकी हमला करार दिया है. ऑनलाइन जो वीडियो प्रसारित किया गया है, उसमें सड़क पर कई शव दिखाई दे रहे हैं.

2020 में ईराक में अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए जनरल सुलेमानी की बुधवार को चौथी बरसी थी, ऐसे में उनकी याद में एक समारोह के तौर पर बुधवार को सैकड़ों लोग सुलेमानी की कब्र की ओर जा रहे थे. उसी वक्त यह हमला हो गया. बता दें की सुलेमानी को ईरान में सर्वोच्च नेता अयातुलला अली खामेनेई के बाद सबसे शक्तिशाली व्यक्ति के तौर पर देखा जाता था.

रिवोल्यूशनरी गार्ड्स की विदेशी ऑपरेशन शाखा, कुद्स फोर्स के कमांडर के रूप में सुलेमानी ने ही पूरे मिडिल ईस्ट में ईरानी नीति बताई थी. वह कुद्स फोर्स के गुप्त मिशनों और हमास और हिजबुल्लाह सहित सहयोगी सरकारों और सशस्त्र समूहों को हथियार, धन, रसद और खुफिया मदद उपलब्ध कराते थे. सुलेमानी की हत्या का आदेश 2020 में डोनाल्ड ट्रंप ने दिया था. उन्होंने सुलेमानी को दुनिया का नंबर एक आतंकी बताया था.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button