मोदी का विपक्षी गठबंधन इंडिया पर वार, बोले- हमारी आस्था पर चोट कर रहे हैं विपक्षी दल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले लोकसभा चुनाव से पहले लगातार साउथ इंडिया का दौरा कर रहे हैं. इसे बीजेपी के साउथ इंडिया के पोल प्लान के तौर पर भी देखा जा रहा है. पीएम मोदी आज केरल के त्रिशूर पहुंचे. यहां पीएम मोदी ने एक कार्यक्रम को भी संबोधित किया है. पीएम मोदी ने इस दौरान केरल को कई विकास परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण के जरिए बड़ी सौगात दी है. केरल कांग्रेस और लेफ्ट का गढ़ माना जाता है. ऐसे में यहां से ही पीएम मोदी ने केरल की सरकार से लेकर पूरे इंडिया महागठबंधन पर हमला बोल दिया. पीएम मोदी ने त्रिशूर में स्त्री शक्ति समागम कार्यक्रम को संबोधित किया और इस दौरान उन्होंने कहा कि विपक्षी दल हिंदुओं की भावनाओं से खिलवाड़ कर रहे हैं.
केरल में महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा ‘इंडि’ गठबंधन केवल एक ही बात जानता हैं. वे हमारी आस्था पर चोट करते रहते हैं. उन्होंने हमारे मंदिरों और त्योहारों को लूट का जरिया बना दिया हैं. त्रिशूर पूरम के साथ जिस तरह की राजनीति की जा रही है, वह दुर्भाग्यपूर्ण हैं. सबरीमाला में मौजूद कुप्रबंधन के कारण भक्तों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं. यह राज्य सरकार की अक्षमता का ही प्रमाण हैं.