ChhattisgarhPoliticsRegion

तृप्ति बल्ला तिवारी हुई ग्राम पंचायत चेरिया बंजारी से सरपंच निर्वाचित

Share


अभनपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत ग्राम पंचायत चेरिया,बंजारी में सरपंच पद पर तृप्ति बल्ला तिवारी ने जीत दर्ज की है। उन्हे 477 वोट मिले और प्रतिद्वदी को 427 वोट प्राप्त हुए। इस चुनाव में दो ही प्रत्याशी मैदान में थे। इस जीत का श्रेय श्रीमती तिवारी ने अपने परिवार व देवतुल्य ग्रामवासियों को दिया। उन्होने कहा कि उनके पति पहले इस पंचायत से सरपंच रह चुके है और जो विकास के कार्य उन्होने किये थे ग्रामवासी भली भांति जानते हैं। बीच में जो ठहराव आ गया था उसे दूर करते हुए नए विकास कार्य प्राथमिकता के साथ शुरु किये जायेंगे।
वर्ष 2015 से 2020 तक बल्ला तिवारी के सरपंची कार्यकाल में हुए उल्लेखनीय विकास कार्यो को ग्राम पंचायत के लोग भुला नहीं पाये हैं। चेरिया से कुर्रू डामर रोड निर्माण कार्य पास करवाया,बंजारी से कुर्रू डामर रोड पास करवाया,चेरिया मिडिल स्कूल नए भवन का निर्माण,चेरिया में प्राथमिक शाला भवन का निर्माण,स्कूलों में बाउंड्री वाल का निर्माण,सामुदायिक भवन,धूप व बारिश से बचने स्कूलों में प्रार्थना शेड का निर्माण,बंजारी मंदिर में रोड निर्माण,चेरिया व बंजारी के गलियों में सीसी रोड का निर्माण,बोरिया बंजारी तालाबों का पचरीकरण,गांव में शुद्ध पेयजल के लिए नज जल योजना के तहत पानी टंकी का निर्माण। बंजारी स्कूल में अतिरिक्त कक्ष व रंगमंच का निर्माण,चेरिया बंजारी के स्कूल में शौचालय का निर्माण। इसी को आधार मानते हुए ग्रामवासियों ने चेरिया बंजारी में सरपंच पद हेतु तृप्ति बल्ला तिवारी को सरपंच चुना है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button