National

संसद भवन में फर्जी आधार कार्ड दिखाकर एंट्री करने की कोशिश में तीन गिरफ्तार

Share

नई दिल्ली : संसद भवन परिसर में फर्जी आधार कार्ड बनवाकर तीन मजदूर घुसने की कोशिश कर रहे थे। इन तीनों को सीआईएसएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। बेहद हाई सिक्योरिटी वाले संसद भवन में तीन मजदूर नकली आधार कार्ड बनवाकर घुसने की कोशिश कर रहे थे।

जानकारी के मुताबिक 4 जून को संसद भवन फ्लैप गेट पर पास चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान सीआईएसएफ कर्मियों ने तीन मजदूरों को नकली आधार कार्ड के साथ पकड़ा। यह तीनों मजदूर कासिम, मोनिस और शोएब है जो नकली आधार कार्ड दिखाकर पीएचसी में दाखिल होने की कोशिश में जुटे थे। पुलिस जांच में सामने आया है कि तीनों मजदूर डी वी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के लिए काम करते हैं। इस मामले में आगे की जांच के लिए तीनों मजदूरों को संसद मार्ग पुलिस स्टेशन भेजा गया है।

तीनों ही मजदूरों पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं की तहत आरोप लगाए गए हैं। तीनों मजदूरों पर जालसाजी और धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं क्योंकि तीनों ने नकली आधार कार्ड दिखाकर संसद में प्रवेश करने की कोशिश की थी। सीआईएसएफ कर्मियों को संदेह होने पर उन्होंने उनकी जांच की ओर पकड़ लिया।

तीनों फर्जी मजदूरों को पकड़ने के बाद संसद की सुरक्षा में लगे कमी भी उनसे पूछताछ करने पहुंचे। पुलिस इस बात की भी जांच करने में जुटी है कि तीनों को संसद भवन में क्यों जाना था। साथी यह भी जचने की कोशिश होगी कि तीनों ने फर्जी आधार कार्ड कब और कहां से बनवाए थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button