ChhattisgarhCrimeRegion

नकली पुलिस बनकर हाइवे में ट्रक चालकों से वसूली करने वाले तीन गिरफ्तार

Share


रायपुर। नकली पुलिस बनकर शहर के आउटर में बने हाईवे पर आने – जाने वाले ट्रक चालकों से अवैध रुप से वसूली करने वाले तीन आरोपियों को आरंग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उन्हें न्यायिक रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।
रमेश साहू ने 31 दिसंबर को आरंग थाने में लिखित आवेदन दिया कि 29 दिसंबर को अपने साथी रविशंकर रजक के साथ हाईवा क्रमांक सीजी 25पी 6533 एवं सीजी 22ए ई 9875 से रेत लाने मोहकम रेत घाट गया था जहां से वापस आते समय रात्रि करीबन 2 बजे चरण ढाबा समोदा के पास एक स्कार्पियो क्रमांक सीजी 04 एन के 7043 जिसमे सायरन एवं बत्ती लगा था तीन व्यक्ति थे जिसके द्वारा हाईवा गाडी को रोककर अपने आप को पुलिस बताकर वाहन का कागजात रायल्टी मागे जिसे नहीं देने पर गाडी को अन्दर कर देने की धमकी चमकी देते हुए एक-एक हजार रूपये ले लिए। नाम पूछने पर प्रवीण चन्द्राकर, भागवत वैष्णव एवं निखिल कुमार बाघमारे बताया। पुलिस तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 854/2024 धारा 308(2), 205, 3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
बताये गये व्यक्ति का नाम एवं वाहन का नम्बर पता साजी कर आरोपी प्रवीण चन्द्राकर, भागवत वैष्णव, एवं निखिल कुमार बाघमारे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लेने पर अपराध कारीत करना स्वीकार किया व पीएसओ द्वारा पहनी जाने वाली नीली सफारी वर्दी तथा स्कार्पियो वाहन क्रमांक सीजी 04 एन के 7043 और वसूले गए एक-एक हजार रुपये को जप्त किया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button