ChhattisgarhCrimeRegion
मुंबई की रहने वाली इंजीनियरिंग की छात्रा को हाईवा ने कुचला, मौत
बिलासपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग के सेंदरी सकरी बायपास ओवरब्रिज के पास न्यू ईयर सेलिब्रेशन के बाद औंरापानी जा रही मुंबई की रहने वाली इंजीनियरिंग की छात्रा को हाईवा ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने हाईवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्रा अपनी स्कूटी स न्यू ईयर सेलिब्रेशन के बाद औंरापानी जा रही थी तभी तेज रफ्तार हाईवा ने उसे कुचल दिया और वहां से फरार हो गया। छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो जो मुंबई से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए बिलासपुर आई हुई थी। हादसे में घायल छात्रा का दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।