दिल्ली। सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी देने वाले को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि महेश पांडेय नाम के एक शक्श को गिरफ्तार किया है। दिल्ली से पकड़े गए आरोपी ने अपना जुल्म काबूल कर लिया है और वह दिल्ली का ही रहने वाला है। आरोपी एम्स और रक्षा मंत्रालय की कैंटीन में भी काम कर चुका है।