ChhattisgarhPoliticsRegion
पंचायत चुनाव में मतदातों में दिखा भारी उत्साह

रायपुर। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन मतदान की शुरुआत सुबह 7 बजे हो गई। मतदान को लेकर ग्रामीणों में अपार उत्साह दिखाई दिया। मतदान केन्द्रों में सुबह से ही लोग कतार में खड़े रहे। अभनपुर के टीला में एक दूल्हे ने अपनी जागरूकता का परिचय देते हुए पहले मतदान किया।
दोपहर को 11,बजे तक अभनपुर में 31.03 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग कर लिया। जिसमें महिलाओं 33.02 प्रतिशत और पुरुष 29.00 प्रतिशत। की संख्या रही।इसी प्रकार से आरंग में 11 बजे तक 25.96 प्रतिशत मतदाता वोट कर चुके थे जिनमें 26.32 महिला व तथा 25.60 प्रतिशत पुरुष है।
